पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने के बाद नसीम शाह अगले महीने अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलेंगें. हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज का मानना है कि नसीम शाह को अगले महीने शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए.
हफीज का मानना है कि वह पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और उन्हें इस स्तर के लिए तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर होने की जरूरत है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम में चुना है. यह विश्व कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा.