भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले लेजेंड पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया की दशक वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. यहां विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. ये दोनों खिलाड़ी 11 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा है जिसमें साल 2010 में के कुछ बेस्ट वनडे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. एमएस धोनी ने भारतीय टीम को सला 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था.
एमएस धोनी के अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है. रोहित के साथ हाशिम आमला को भी टीम में जगह मिली है जो अक्सर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे.
पत्रकार मार्टिन स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वनडे टीम को तैयार किया है. उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी कमाल किया है. वहीं मार्टिन ने विराट कोहली को इस दशक का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया.
वनडे टीम– एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान) रोहित शर्मा, हाशिम आमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा
बता दें कि विराट कोहली भारत की तरफ से इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
टेस्ट टीम- विराट कोहली- कप्तानी, एलेस्टर कूक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लॉयन, जेम्स एंडरसन