भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने फाइबर यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए वूट (Voot) और हॉटस्टार (Hotstar) ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन दे रही है।
इससे पहले एजीएम मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा था कि जियो फाइबर प्लान के साथ जल्द ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
लेकिन उस दौरान इन एप्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली थी। हालांकि, अब जियो फाइबर के गोल्ड प्लान वाले उपभोक्ताओं को ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। साथ ही यूजर्स प्रीमियम कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, जियो का कहना है कि इन एप्स को जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि कंपनी ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन अलग-अलग शहर के यूजर्स को 4के सेट टॉप बॉक्स के जरिए देगी। वहीं, यूजर्स भी वूट और हॉटस्टार पर मौजूद प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी को आने वाले समय में इससे बहुत फायदा होने वाला है।