पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने शतक जड़ा है। इसी शतक के साथ इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर एक बड़ा इतिहास रच दिया है। आबिद अली दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा है।

इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 साल की उम्र में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली ने शतक ठोका था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे मैच में आबिद अली ने 119 गेंदों में 112 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इस मुकाबले में भी आबिद अली ने शतक जड़ा है। इसी के साथ वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal