‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ का ट्रेलर आज आ गया है। ये बेहद डरावना और बोल्ड है। इसमें सनी लियोनी के अलावा आरती खेत्रपाल, ऋषिका नाग, आध्या गुप्ता, विक्रम सिंह राठौड़, वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल समेत कई कलाकार नज़र आएंगे। एकता कपूर की इस वेब सीरीज को 18 दिसंबर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही इसका गाना ‘हैलो जी’ भी रिलीज हुआ था, जो लोगों को खूब पसंद आया।

आपको बता दे किं ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ का पहला सीज़न 2017 में ऑल्ट बालाजी के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ था। इसमें रिया सेन और करिश्मा शर्मा ने मु्ख्य किरदार निभाये थे। वहीं एकता कपूर निर्मित रागिनी एमएमएस फ़िल्म 2011 में आयी थी, जिसमें राजकुमार राव और कायनाज़ मोतीवाला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फ़िल्म सफल रही थी। 2014 में इसका सीक्वल रागिनी एमएमएस 2 आया, जिसमें सनी लियोनी ने मुख्य किरदार निभाया था। अब इसकी वेब सीरीज रिलीज़ की जाएगी जो ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज़ होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal