वनडे सीरीज से पहले झटका लगा है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्वर को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोट लगी थी। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दी। भुवी की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किए जाने की घोषणा की।
शनिवार को बीसीसीआई ने भुवी की चोट को लेकर जानकारी दी और बताया कि वह फिलहाल मैच फिट नहीं हैं। बीसीसीआई ने बताया, ‘भुवनेश्वर कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में चोटिल हो गए थे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान उनको कमर की दाईं तरफ दर्द की शिकायत हुई थी। मेडिकल जांच में पाया गया है कि उनके हर्निया के लक्षण दोबारा से उभर आए हैं। भुवी की जगह वनडे सीरीज के लिए शार्दुल वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
भुवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तीन मैच खेलने वाले भुवी ने महज 2 विकेट ही हासिल किए थे। ये दोनों ही विकेट उनके आखिरी मुकाबले में मिले थे।
वनडे मुकाबले में शार्दुल सचिन तेंदुलकर के नंबर वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरे थे। इसके बाद उनकी जर्सी को लेकर काफी विवाद हुआ था। फैंस का कहना था कि सचिन जैसे दिग्गज और विश्व क्रिकेट में इतना कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ी की जर्सी किसी युवा को कैसे दी जा सकती है। बाद में बीसीसीआई ने सचिन की जर्सी नंबर 10 को भी रिटायर करने का फैसला लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal