कोलकाता में 19 दिसंबर को जब दुनिया भर के क्रिकेटरों का बाजार सजेगा तो सभी की निगाह कोलकाता नाइटराइडर्स के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा पर होंगी।

क्योंकि उथप्पा सबसे अधिक बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। उथप्पा 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं।
वह कई वर्षों से केकेआर के लिए खेल रहे थे। इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। वह पिछले साल भी नीलामी की प्रक्रिया से गुजरे थे। तब कोलकाता ने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें टीम में शामिल कर लिया था।
उथप्पा के अलावा पिछले साल रिकॉर्ड 8.4 करोड़ रुपये में बिकने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर सभी की नजरें होंगी। उनादकट ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा है। सौराष्ट्र की इस गेंदबाज को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और वह आईपीएल 2018 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal