पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक इस वक्त टीम के कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम को टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद उनकी लगातार आलोचना की जा रही है। आलोचना से तंग आकर मिस्बाह ने कहा है कि मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो तुरंत ही टीम की तकदीर बदल दे।

मिस्बाह का कहना था अगर टीम ने अगले कुछ महीने में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो फिर वो अपना पद छोड़ने को तैयार हैं लेकिन एकदम से कुछ भी नहीं होने वाला। उनका कहना था कि वह टीम को रातों रात जादू की छड़ी घुमाकर टॉप पर नहीं पहुंचा सकते हैं।
पूर्व कप्तान मिस्बाह लाहौर में जब श्रीलंका के खिलाफ जब 16 सदस्यीय टीम का ऐलान करने करते मीडिया से बात की थी। पाकिस्तानी कोच से जब ऑस्ट्रेलिया में टीम के खराब प्रदर्शन पर सवाल किया गया वो गुस्सा हो गए। हाव भाव से भले ही उन्होंने जाहिर नहीं होने दिया लेकिन जवाब से पता चल रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal