ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होने वाले आम चुनावों से पहले प्रवासी भारतीयों को आकर्षित करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंदिर में जाकर पूजा की।
इस दौरान उनके साथ उनकी महिला मित्र कैरी सायमंड्स भी थीं, जो साड़ी पहनकर प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। पूजा के बाद बोरिस जॉनसन ने नया भारत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन में उनके साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
गुलाबी सिल्क की साड़ी में 31 वर्षीय संरक्षणवादी सायमंड्स ने शनिवार को 55 वर्षीय जॉनसन के साथ लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने के बाद पहला आधिकारिक अभियान शुरू किया।
जॉनसन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ओपिनयन पोल में विपक्षी लेबर पार्टी से आगे चल रही है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। ब्रिटिश सरकार में हम इस प्रयास में उनका समर्थन करेंगे।