भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा को संसद में आक्रामक रुख अपनाना होगा लेकिन इस स्तर पर नहीं जितना कांग्रेस चली जाती है। भाजपा पार्टी विद डिफरेंस है।
सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में भाजपा सांसदों की कम उपस्थिति से संतुष्ट नहीं हैं। राजनाथ ने सांसदों को नसीहत दी कि वह विधेयक पेश किए जाने के दौरान सदन में जरूर उपस्थित रहें।