पूर्वी दिल्ली जिले के मंडावाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक घोषित बदमाश को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया. गोली मारने के बाद हमलावार घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे. गोली कांड की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. घायल का नाम राहुल उर्फ भोरु उर्फ भोलू (35) बताया जा रहा है. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में में भर्ती कराया गया है.

जिला पुलिस उपायुक्त जसपाल सिंह ने गुरुवार रात मीडिया को बताया है कि, “जख्मी के खिलाफ भी लगभग 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. राहुल कुछ वक़्त पूर्व निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गया था.” मौके पर मौजूद रविंद्र ने IAS से कहा कि, “जिसको गोली लगी है, वो मंडावली थाने का घोषित बदमाश है. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद है. पुलिस ने CCTV को कब्जे में ले लिया है.”
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घायल का परिवार पश्चिम विनोद नगर क्षेत्र में रहता है. भोलू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है. घटना भोलू के घर के निकट की बताई जाती है. भोलू को गोली युवकों के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में लगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal