सुरेश रैना ने बनाया रिकार्ड…

आज यानी 27 नवंबर को सुरेश रैना अपना 33वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है. इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर में हुआ था. इंटरनेशनल क्रिकेट में रैना के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो कोई नहीं तोड़ सकता.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. हालांकि पिछले कुछ समय से रैना को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. सुरेश रैना मिडिल ऑर्डर में तेज-तर्रार बल्लेबाजी, कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी और अपनी जबर्दस्त फील्डिंग के चलते काफी चर्चा में रहे हैं.

अगर आपको नही पता तो बता दे कि रैना के खाते में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा जैसा कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता है. भारत की ओर से सबसे पहले तीनों फॉरमैट में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम ही दर्ज है. इसके अलावा रैना 12वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे, जिसने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी ठोकी. रैना को आईपीएल का किंग माना जाता है. आईपीएल में सबसे पहले 3000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड रैना के नाम ही दर्ज है. रैना इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में सेंचुरी ठोकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com