महाराष्ट्र के सियासी दंगल के बीच शायराना तीरों का इस्तेमाल भी खूब देखने को मिल रहा है. देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने शायरी के जरिए शिवसेना पर तंज कसा है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के हुए न उधर के हुए’. बीजेपी नेता ने कहा कि शिवसेना ने धोखा दिया लेकिन जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वो खुद उसमें गिरता है. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शायरी के जरिए बीजेपी पर तंज कर रहे थे.
शिवराज सिंह ने असल में अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना पर ये तंज कसा है. क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने की वजह से राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. शिवसेना के मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर बीजेपी से 30 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद से राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था.