बिहार बोर्ड या बीएसईबी ने 10वीं-12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. बता दें कि बोर्ड 3 फरवरी से 13 फरवरी, 2020 तक इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. जबकि मैट्रिक यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित की जाने वाली है. जंहा बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी बीएसईबी अधिकारियों के अनुसार, इंटरमीडिएट और मैट्रिक दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 21 जनवरी और 17 से 24 जनवरी के बीच होंगी. बिहार बोर्ड की परीक्षाएं इस साल की शुरुआत में ही आयोजित की जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, बीएसईबी के चेयरपर्सन आनंद किशोर ने एक बयान में कहा कि इस साल परीक्षा के लिए निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी- सुबह (9:30 से दोपहर 12:45) और दोपहर (1:45 से शाम 5 बजे) सत्र.
परीक्षा की अवधि 3 घंटे तय है.
मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने उन छात्रों के लिए दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी किया है जो इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठेंगे. डमी एडमिट कार्ड 20 नवंबर, 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं. यदि स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की त्रुटि मिलती है तो वे अपने स्कूल प्रिंसिपल को सुधार के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं.