अपराध का एक मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के ग्राम मनिगांव से सामने आया है. जहाँ नाबालिग बेटी ने घरवालों से बगावत की क्योंकि घरवालों ने कच्ची उम्र में ही उसका रिश्ता काफी बड़ी उम्र के लड़के से तय कर दिया था. इस मामले में बताया जा रहा है उसने इंकार किया. इसके बाद 13 अक्टूबर को बारात तो नहीं आई लेकिन उसका उत्पीड़न शुरू गया. इस मामले में जब बात बढ़ी तो वह अपने उत्पीड़न के खिलाफ थाने पहुंच गई और परिजनों के खिलाफ शिकायत दायर करवा दी.
इस मामले में बताया जा रहा है पुलिस ने बेटी की शिकायत को सुनने के बाद घरवालों के खिलाफ मामला दायर कर लिया है. वहीं उन्होंने कहा, ‘मनिगांव निवासी नाबालिग किशोरी बुधवार की शाम किशनी थाने पहुंची और शिकायत देते हुए कहा कि, वह 15 साल की है, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी एक अधिक उम्र के युवक से तय कर दी. 13 अक्टूबर को बारात आनी थी. वह शादी के लिए तैयार नहीं थी. इसका उसने लगातार विरोध किया जिसके कारण बारात नहीं आई, लेकिन उसे घरवालों ने ही बुरी तरह मारापीटा. उसके पिता, मां, दोनों भाई उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.’
अब इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर किशोरी के पिता, मां और दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और किशनी थाना प्रभारी ओमहरि बाजपेई ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है, उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में उन्होंने यह भी कहा कि, ‘दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.’