सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है बिजली कर्मचारियों के 16 अरब रुपये जिस डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफसीएल में लगा दिए गए हैं, उस कंपनी के आतंकवादी इकबाल मिर्ची और दाऊद से संबंध बताए जा रहे हैं। उन्होंने अरबों रुपये के इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
अखिलेश ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रम और भय के सहारे राजनीति कर रही है। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी इसकी विशेषता रही है। सपा सरकार ने काम किया जबकि भाजपा सरकार उस पर अपना नाम करने की नाकाम कोशिश करती है।
ढाई साल बीत गए प्रदेश सरकार ने एक यूनिट बिजली भी उत्पादित नहीं की है। भाजपा सरकार में अरबों रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। बिजली कर्मचारियों के 16 अरब रुपये डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफ.सीएल में लगा दिए। इस कंपनी के आतंकवादी इकबाल मिर्ची और दाऊद से संबंध बताए जाते हैं। उन्होंने सवाल किया है कि बिजली कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई के पैसे कौन लौटाएगा?
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार के समय घरों में बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत हो गई थी। अब उसी पर राजनीति कर जनता को बहकाने की योजना पर भाजपा सरकार काम कर रही है। जनता को ठगने के लिए खराब गुणवत्ता वाले मीटर लगा रही है। उपभोक्ता परेशान हैं और गलत बिलिंग के शिकार हो रहे हैं।