भारत की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) भिलाई ने ऑपरेटर के 296 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए शानदार मौका है. बता दें, टेक्निशियन, अटेंडेंट, फार्मासिस्ट, फायरमैन कम फायर इंजन ड्राइवर, जूनियर स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर आवेदन जारी किये गए है.
क्या है आवेदन करने की तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर, 2019 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पदों की जानकारी के लिए यहाँ पढ़े:
ऑपरेटर सह तकनीशियन (ट्रेनी) – 123 पद
जूनियर स्टाफ नर्स (ट्रेनी) – 21 पद
फार्मासिस्ट (ट्रेनी) – 07 पद
सब फायर स्टेशन ऑफिसर (ट्रेनी) (केवल पुरुष के लिए) – 08 पद
फायरमैन सह फायर इंजन ड्राइवर (प्रशिक्षु) (केवल पुरुष के लिए) – 36 पद
अटेंडेंट कम टेक्निशियन (ट्रेनी / बॉयलर ऑपरेटर) – 53 पद
माइनिंग फोरमैन – 14 पद
माइनिंग मेट – 30 पद
सर्वेयर – 04 पद
क्या है आवेदन फीस
टेक्निशियन (ट्रेनी), जूनियर के रूप में ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार, स्टाफ नर्स (ट्रेनी), फार्मासिस्ट (ट्रेनी), सब फायर स्टेशन अधिकारी(ट्रेनी), खनन फोरमैन और सर्वेयर को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. जबकि अन्य को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम या विभागीय उम्मीदवारों द्वारा कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal