अक्सर देखा जाता हैं कि सुबह या दिन की चाय के साथ सभी को कुछ चटपटा खाने का मन करता हैं। ऐसे में अगर पनीर से बना कुछ स्पेशल मिल जाए तो इसका मजा ही कुछ ओर होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ‘चिल्ली पनीर’ बनाने की बेहतरीन Recipe लेकर आए हैं जो इसे लाजवाब स्वाद देगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
– पनीर (250 ग्राम)
– प्याज (1 कटा हुआ )
– हरा मिर्च (4 काट ले)
– शिमला मिर्च (1 काट ले)
– हरा प्याज (2 काट ले )
– अदरक लहसुन (बारीक़ कटी हुई)
– अदरक लहसुन पेस्ट (2 टेबलस्पून)
– मैदा(50 ग्राम)
– मक्का का आटा (2 चम्मच)
– चिली सौस (1 चम्मच)
– टोमैटो सौस (1 चम्मच)
– सोया सौस (1 चम्मच)
– काली मिर्च पाउडर (1/2 चम्मच)
– तेल (आवश्यकतानुसार)
– नमक(स्वादानुसार)
– हल्दी
– गरम मसाला/सब्जी मसाला (आवश्यकतानुसार)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal