बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आए दिन पत्रकारों से झगड़ते नजर आ ही जाते हैं. ऐसे में क्रिटीक्स सलमान खान की फिल्मों को औसत करार देते हैं, लेकिन सलमान खान फिल्म पत्रकारों को उनकी फिल्में रिव्यू करने से ही मना कर देते हैं.

हर बार सलमान खान का कहना है कि वो अपने फैंस के लिए फिल्में बनाते हैं, ना कि फिल्म पत्रकारों के लिए…. ऐसा ही कुछ हुआ बीते दिन, जब फिल्म दबंग 3 के ट्रेलर लांच पर पहुंचे सलमान खान ने मीडिया के सामने ही फिल्म पत्रकारों पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने दबंग 3 की स्क्रिप्ट पर काफी मेहनत की है.
इस दौरान सलमान खान ने ट्रेलर लांच इवेंट पर कहा, ”मैंने दबंग 3 की स्क्रिप्ट पर काम किया है, तो मैं चाहता हूं कि सभी क्रिटीक्स इसे क्रिटिसाइज करें. दबंग 3 फिल्म पत्रकारों के लिए ही है. अगर हम इस फिल्म के लिए आलोचनाएं सुनते हैं तो यह केवल मुंबई में ही नहीं होगी बल्कि पूरे देश में होगी और अगर हमें तारीफें मिलती हैं तो भी पूरे देश में इसकी गूंज सुनने को मिलेगी.
” वहीं आपको यह भी बता दें कि सलमान खान ने अपनी दबंग 3 को हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज करने का फैसला किया है, इसीलिए उन्होंने कहा कि, ”अब केवल मुंबई के क्रिटीक्स ही नहीं बल्कि पूरे देश के क्रिटीक्स दबंग 3 का रिव्यू करेंगे.”
इसी के साथ सलमान खान के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म पत्रकारों पर निशाना साधा और कहा कि, ”जो फिल्में क्रिटीक्स के द्वारा खराब बताई जाती हैं तो आखिर में सुपर-डुपर हिट बनती हैं.” वहीं सोनाक्षी ने ऐसा मसाला फिल्मों के लिए कहा है, जिन्हें क्रिटीक्स औसत फिल्में करार देते हैं लेकिन दर्शक इन्हें बड़े चाव से देखते हैं. आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन हैं, जिन्हें मसाला फिल्मों की हीरोइन कहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal