Reliance Jio यूजर्स के लिए को मिलने वाले फुल टॉक टाइम बेनिफिट को खत्म कर दिया गया है। 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के रिचार्ज पर यूजर्स को जो पहले फुल टॉकटाइम उपलब्ध कराया जाता था अब वो सुविधा खत्म कर दी गई है।
अब यूजर्स को इन प्लान्स को पहले से कम टॉकटाइम मिलेगा। रिवाइज्ड प्लान्स को अब कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया हैं। फुल टॉक टाइम बेनिफिट को खत्म करने का कदम जियो का दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के साथ चल रहे टैरिफ वॉर को माना जा रहा है।
नए बेनिफिट्स की डिटेल्स: कंपनी 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये के बीच में टॉकटाइ प्लान उपलब्ध कराती थी। लेकिन अब 10 रुपये के रिचार्ज में 7.47 रुपये, 100 रुपये में 81.75 रुपये, 500 रुपये में 420.73 रुपये और 1000 रुपये वाले प्लान में 844.46 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। ऐसे में अब कंपनी के पास कोई भी फुल टॉकटाइम का प्लान नहीं रह गया है। ऐसे में जो यूजर्स टॉकटाइम रिचार्ज कराते थे उनके लिए यह बुरी खबर है।