इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की के एक स्टूडेंट के एक अविष्कार ने असंभव को सच कर दिखाया। उसने पानी से चलने वाली कार बनाकर सपने को हकीकत साबित कर दिया। ये कार न सिर्फ सस्ते इंधन से चलेगी, बल्कि पर्यावरण पर सकरात्मक असर डालेगी।
इस कार को पानी और एल्युमिनियम प्लेट की मदद से चलाया जाएगा। इसे सिंगल चार्ज से एक हजार किमीं. तक चलाया जा सकेगा। वहीं, इससे ज्यादा दूरी के लिए एल्युमिनियम प्लेट को दोबारा चार्ज करना होगा। इस पूरी चार्जिग प्रक्रिया में 15 मिनट का समय लगेगा।

कार को पर्याप्त ऊर्जा देने के लिए प्रत्येक 300 किमी. की दूरी के लिए एक लीटर पानी की जरूरत होगी। मतलब एक लीटर कार पर कार 300 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगी। कार में लगने वाली एल्युमिनियम प्लेट की कीमत 5 हजार रुपए होगी। लेकिन भविष्य में डिमांड बढ़ने पर इसकी लागत में कमी की संभावना जताई गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal