हर उम्र के लोगों को खाना खाने से पहले हाथ धोने की सलाह दी जाती है। ये बेसिक एटिकेट्स है जो सभी को मानने जरूर हैं। घर पर तो हम सभी हाथ धोने के बाद तौलिये का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऑफिस, रेस्टोरेंट या मॉल में पब्लिक हैंड ड्रायर का प्रयोग करते हैं। हाथ सुखाने का ये तरीका काफी स्वच्छ लगता होगा लेकिन असल में ऐसा नहीं है।

नहीं करना चाहिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल:
पब्लिक हैंड ड्रायर से गर्म हवा के थपेड़े इनक्यूबेटर हैं और से जीवाणु और महामारी फैलाते हैं। हाथों को धोने के बाद भी उन पर थोड़ा बैक्टीरिया रह जाता है।
टिश्यू से हाथ पोंछने पर कुछ रोगाणु टिश्यू पर लग जाते हैं लेकिन हैंड ड्रायर से कीटाणु हवा में फैल जाते हैं और ड्रायर से भी चिपक जाते हैं।
जब कोई दूसरा व्यक्ति पब्लिक हैंड ड्रायर का प्रयोग करता है तो वो रोगाणु उसके हाथों में आ जाते हैं। एयर ड्रायर के आसपास हवा में बैक्टीरिया की संख्या नियमित हवा की तुलना में 45 गुना अधिक होती है।
हाथ धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए पेपर नैपकिन का प्रयोग करें और साबुन की जगह लिक्विड हैंडवॉश यूज़ करें। इसके अलावा हैंड सैनिटाइज़र भी अच्छे होते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal