ये दुनिया अजीब है और यहां दुनिया में अजीब-अजीब लोग रहते हैं जिनकी हरकतें भी अजीब-अजीब होती हैं। उनमे से चीजे तो ऐसी होती है कि देखकर बेचैनी सी होने लगती है और वो कही भी और कभी शुरू हो जाते हैं।नाक में हाथ डालने में हर कोई शर्म महसूस करता है तथा दूसरों को भी यह देखना अच्छा नहीं लगता है।
नाक में उंगली से अच्छी रहती है सेहत:
केनेडियन युनिवेर्सिटी के बॉयोकेमिस्ट्री के प्रोफ्रेसर ने इस विषय पर काफी अध्ययन किया और उन्होंने इस केस स्टडी में बड़ी ही घिनौनी बात को सही करार दिया है। प्रोफेसर के अनुसार नाक में उंगली डालना और फिर हाथों को हाथो हाथ साफ किए बिना खाना खा लेने से सेहत अच्छी बनी रहती है।
क्या है इसके फायदे:
केनेडियन प्रोफेसर का अध्ययन कहता है कि नोज पिक यानि की नाक साफ करने के बाद उससे निकलने वाले बूगर को खाने से सेहत को अनेक फायदे मिलते हैं।
यह हमारे शरीर से खतरनाक जर्मस के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है जिससे हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिलती है।
लोग इसे अपनी नाक और सेहत के लिए गंदा मानते हैं, लेकिन ऐसा करना वास्तव में फायदेमंद होता है।