बिहार: बैंक अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे ग्राहकों के लिए…

राज्यभर  के बैंक एक अक्टूबर से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने राज्य के जिलों को तीन तरह का समय रखने का सुझाव दिया था। जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिलों ने इस पर निर्णय लिया है। सभी 38 जिलों ने सुबह दस बजे से शाम चार बजे के समय का चयन किया है। 

एक अक्टूबर से यह लागू हो जाएगा। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पास सूचना आ गई है। समिति ने राज्य के सभी निजी बैंकों को पत्र भेजकर सरकारी बैंकों की तर्ज पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खोलने का आग्रह किया है। बैंकर्स समिति ने बैंकों को छूट दी है कि अगर किसी कारण समय में बदलाव आवश्यक है तो समिति को सूचना दें। उन्हें अनुमति मिलेगी।

इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंकों को ग्राहकों के लिए तीन तरह के समय में एक रखने का सुझाव दिया था। सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे, 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तथा 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे। सभी जिलों ने सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के समय का चयन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com