वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंका की टीम को हवाई अड्डे से ही राष्ट्राध्यक्षों के स्तर की सुरक्षा दी गई है।
श्रीलंकाई टीम यहां सुरक्षा विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के कुछ घंटे बाद पहुंची। खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच ओल्ड कराची हवाई अड्डे से बुलेट प्रूफ कोस्टर (छोटी बस) और कार से सीधे होटल ले जाया गया।
Arrival of Sri Lanka team at Karachi for ODI series against Pakistan
Warm welcome to the visitors to the city of lights.#PAKvSL action to being on Friday. pic.twitter.com/HcnC5U7G6O— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 24, 2019
पाकिस्तान की टीम भी कराची पहुंच चुकी है। श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे। छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की इस हमले में मौत हो गई थी।
Players look forward to crowd support during the #PAKvSL https://t.co/lgGKbz4BWc#PAKvSL pic.twitter.com/kAkf2NKQX6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 24, 2019
इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। श्रीलंका के भी 10 शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से दौरे से हटने का फैसला किया है। श्रीलंका इस दौरे में 27 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच तीन वनडे खेलेगा। ए तीनों मैच कराची में होंगे। इसके बाद लाहौर में पांच से नौ अक्टूबर के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
📸 Arrival of Sri Lanka team at Karachi for ODI & T20I series against Pakistan! #PAKvSL pic.twitter.com/FinGhRt3bX
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 24, 2019