केंद्रीय आयुष व रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने मध्य प्रदेश के इंदौर में कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के समर्थन के साथ जब सरकार बनाई थी, तब से ही अनुच्छेद 370 हटाने की योजना बनने लगी थी। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तैयारियां हो गई थी। दूसरी बार सरकार बनने के बाद अनुच्छेद 370 हटा दिया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 70 साल पहले जो भूल की थी, उसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी। पर्यटन के बजाय वहां आतंकवाद पनपा। बेरोजगार युवा आतंकी बनने लगे, लेकिन अब कश्मीर का विकास होगा। उसे नंदनवन बनाने का सपना अब पूरा किया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 15 अगस्त, 26 जनवरी की तरह हमें पांच अगस्त भी याद रखना होगा। 15 अगस्त को हमें अधूरी आजादी मिली थी, लेकिन पांच अगस्त के बाद कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश हमारा है। कश्मीर राज्य के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कि कश्मीर के 70 प्रतिशत मुस्लिमों के पूर्वज हिंदू थे। वहां पहले बड़े पैमाने पर धर्मातरण हुआ।