महिलाओ के चेहरे की स्किन अलग-अलग तरह की होती है कुछ गोरे रंग की होती हैं तो कुछ गेहुंए रंग, तो कुछ सांवले रंग वाली होती है|सांवली रंग वाली महिलाए अक्सर अपने इस रंग को लेकर थोड़ी शर्मिंदगी महसूस करती है लेकिन शायद आप यह बात नही जानते है की आपकी सांवली स्किन आपकी खूबसूरती में किसी वरदान से कम नही है।
अक्सर कई महिलाए गोरी स्किन को पाने के लिए कई तरह के जतन किया करती है लेकिन शायद आप यह बात नही जानते है की गोरी स्किन के बजाए आपकी सांवली स्किन आपके लिए कितनी फायदेमंद है।
सांवली रंगत के ये अनोखे लाभ है जिससे आप अनजान है…
सांवली रंगत आपकी में ज्यादा मेलनिन बनने की वजह बनती है ऐसे में अधिक मात्रा में मेलनिन आपकी स्किन को धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलट किरणों से बचाकर रखती है और आपकी स्किन पर सनबर्न की परेशानी भी नही होती है ।
जब आप धूप में बाहर निकलते है तो सूरज की किरणों से आपकी स्किन पर बारीक झुर्रियों जैसी दिक्कतें होने लगती है लेकिन सांवली स्किन रहने से आपको इस परेशानी में काफी आराम मिलता और आपकी स्किन डैमेज होने से बचती है।
मेलनिन आपकी त्वचा और अल्ट्रा वायलट किरणों के बीच एक बाधा की तरह काम करती है। इसकी लेयर जितनी मोटी होती है स्किन को उतना ही सुरक्षा की जरुरत होती है ऐसे सांवली रंगत वाली त्वचा कैंसर जैसी बीमारियों को खतरा होने से बचाती है। ऐसी स्किन वाली लेडीज को स्किन इंफेक्शन का खतरा भी कम से कम होता है ।
सांवली स्किन त्वचा में मौजूद मौजूद नर्वस सिस्टम को नुकसान होने से बचाती है और आप खुद को स्किन इंफेक्शन के खतरें से बचा सकते है। इसलिए आपकी सांवली स्किन खूबसूरती में एक वरदान के समान है जिसके रहने पर आप शर्मिंदगी महसूस ना करें।