Amazon Great Indian Festival Sale 2019: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2019 की शुरुआत 29 सितंबर से होने वाली है। ये सेल 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगी।
अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 28 सितंबर को 12 बजे से शुरू होगी। इस फेस्टिव सेल की जानकारी अमेजन की वेबसाइट पर दी गई है। ये भी बताया गया है कि किस केटेगरी पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।
स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट
अमेजन की वेबसाइट पर जारी टीजर के मुताबिक 100 से ज्यादा स्मार्टफोन को सबसे कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी जाएगी। 15 से ज्यादा स्मार्टफोन अमेजन सेल का हिस्सा होंगे।
पेमेंट मोड
अमेजन पे इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अमेजन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
इन प्रोडक्ट पर भी मिलेगी छूट
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2019 में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी शानदार डील्स मिलेंगी। इन पर फेस्टिव ऑफर में 70 फीसदी तक छूट मिलेगी।
लैपटॉप पर मिलेगी छूट
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2019 में लैपटॉप पर 40,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। स्मार्टवॉच पर 50 प्रतिशत तक की छूट और डीएसएलआर कैमरा पर 10 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2019 सेल भी 29 सितंबर से शुरू हो रही है।