एक हफ्ते पहले ही 26 हजार में खरीदा था ऑटो, कट गया 47,500 का चालान

ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद हर जगह से नियमों का उल्‍लंघन करन वाले वाहन चालकों के चालान कटने और भारी जुर्माना देने की खबर सामने आ रही है। भुवनेश्वर में एक ऑटो रिक्शा चालक का 47,500 रुपये का चालान काटा गया।

दोपहर को स्थानीय आचार्य बिहार चौक पर तेज गति से जाने वाला एक तिपहिया ऑटो रिक्शा को टैफिक पुलिस ने रोका था। पुलिस ने जब उसे रोका तो, उस समय वह शराब के नशे में था।

वह जो ऑटो चला रहा था, वह उसका नहीं था और उसके पास किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं थे। इसलिए उस पर कुल जुर्माना की राशि 47,500 रुपया हो गई। इस ऑटो ड्राइवर का नाम कंडूरी खटुआ है, जोकि नयागढ़ का रहने वाला है।

चालान कटने के बाद ऑटो चालक ने कहा कि ‘मैंने एक हफ्ता पहले ही यह ऑटो 26 हजार में सैकेंड हैंड खरीदा था  उसे और कुछ पैसे देने बाकी हैं। इसलिए ऑटो उसके नाम पर है और अभी तक मेरे नाम पर ट्रांसफफर नहीं हुआ है। अगर इस समय इस ऑटो को बेचा जाए तो पांच से 10 हजार में कोई नहीं लेगा। ऐसे में पुलिस के पास वह ऑटो छोड़कर भाग गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com