अफगानिस्तान में लोकसभा चुनावों से पहले मंगलावार को देश के अलग अलग हिस्सों में बम विस्फोट की खबरें आई हैं। राजधानी काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास के पास भी बम विस्फोट हुआ है। वहीं देश के उत्तरी राज्य परवान में राष्ट्रपति अशरफ घनी की एक चुनावी रैली पर भी बम बरसाए जाने की खबर सामने आई है।
इस हमले में 8 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, वहीं 10 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बम एक पुलिस वाहन को टारगेट बनाकर फेंका गया था। इसी वाहन के निकट बड़ी तादाद में लोग रैली में भाग लेने के लिए उपस्थिति थे। राष्ट्रपति के प्रचार अभियान के प्रवक्ता हामिद अजीज़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि धमाके के दौरान राष्ट्रपति घानी भी उस जगह पर उपस्थित थे, किन्तु वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
परवान राज्य की प्रवक्ता वाहिदा शहकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि धमाका ठीक उसी जगह पर हुआ जहां पर रैली चल रही थी। यह धमाका रैली स्थल के प्रवेश द्वार पर हुआ है। फिलहाल इस धमाका के लिए किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में इस माह के अंत में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।