RRC MTS Recruitment 2019: रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, 16 सितंबर से आवेदन शुरू

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने उत्तर रेलवे में मल्टी टास्किंग स्टाफ (RRC MTS) के कई पदों के लिए ऑनलाइ आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरआरबी एमटीएस में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।

आरआरसी ने अपने भर्ती नोटिस में साफतौर से कहा है कि किसी पद के लिए आवेदन करने मात्र से अभ्यर्थी को योग्य नहीं मान लिया जाएगा। बल्कि इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। साथ ही उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना होगा। 

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2019 से शुरू होगी। आरआरबी एमटीएस के लिए जरूरी योग्यता और रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन की आखिरी तारीख 15-10-2019 रात 12 से पहले ही अप्लाई करने की कोशिश करें।

 

पदों संख्या – सामान्य -39, एससी-14, एसटी -04, ओबीसी- 25, ईडब्ल्यूएस- 09, कुल=94

दिव्यांग -03, एक्स सर्विसमैन- 19, सीसीएए -19

 

यहां आप भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं- RRC MTS Recruitment 2019 notice

RRC MTS की महत्वपूर्ण तिथियां – 
16-09-2019 – ऑनलाइन आवेदन शुरू
15-10-2019 – ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
31-10-2019 –  के बाद कभी भी लिखित परीक्षा हो सकती है।

वेबसाइट – www.rrcnr.org

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com