उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कसेरूबक्सर चौराहे स्थित एक एटीएम पर मौजूद युवक ने इलेक्ट्रिशियन का एटीएम कार्ड बदलकर उसे 88,500 रुपये की चपत लगा दी। इंचैली क्षेत्र के साधारणपुर गांव निवासी संजीव कुमार दिल्ली में इलेक्ट्रिशियन है।
उसके भाई सुनील कुमार की पत्नी बीमारी के चलते रक्षापुरम स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। रविवार सुबह संजीव कुमार कसेरू बक्सर चौराहे के पास स्थित कैनरा बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचा था।
जब उसने पैसे निकालने के लिए मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाया तो वहां खड़े एक युवक ने उससे कहा कि एटीएम गलत लगा रहे हो। इसके बाद युवक ने संजीव से एटीएम कार्ड लेकर फर्जी एटीएम कार्ड से बदल दिया।
इसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला। इस बीच जैसे ही संजीव ने उक्त एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया तो पैसे नहीं निकले। कुछ समय बाद संजीव के मोबाइल पर एटीएम से पैसे निकाले जाने के मैसेज आने शुरू हो गए।
इस दौरान संजीव ने आरोपी युवक को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह कसेरू बक्सर में पहुंचकर उसकी आंखों से ओझल हो गया। इसके बाद संजीव आननफानन में थाने पर शिकायत करने पहुंचा। थाने पर भी उसके मोबाइल पर मैसेज आते रहे। इसी तरह से युवक ने पांच बार ट्रांजेक्शन करते हुए करीब 88 हजार 500 रुपये निकाल लिए।