लड़कियाँ सेक्स के लिए कई तरह का काम करना पसंद करते हैं लोग। अगर आप भी चाहते हैं कि सेक्स लाइफ बेहतर बन जाए तो कुछ इन उपयोंको ट्राय करें. एक रिसर्च से यह पता चला है कि तेज आवाज में गाने सुनने से आप देर तक और बेहतर सेक्स कर पाएंगे।

रात में ये काम:
इस रिसर्च से जुड़े न्यूरोसाइंटिस्ट डेनियल जे लेविटिन ने कहा, “दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में और मानव इतिहास संगीत बनाना सांस लेने या चलने-फिरने जैसी प्राकृतिक गतिविधि है और हर कोई इसमें शामिल होता है।” लेविटिन एक संगीतकार रह चुके हैं जिन्होंने ‘दिस इज योर ब्रेन ऑन म्यूजिक: द साइंस ऑफ ह्यूमन ऑबसेसन’ नाम की किताब लिखी है।
सर्वे में हुआ खुलासा:
दो हफ्तों तक चले इस रिसर्च में परिवारों को पहला हफ्ता बिना तेज आवाज में संगीत सुने बिताना था। वहीं, दूसरे हफ्ते में सोनोस सिस्टम और एपल म्यूजिक पर उन्हें तेज आवाज में संगीत सुनने को कहा गया। इस दौरान 44,000 घंटों तक कुल 8,124 गाने बजाए गए। उन्होंने साथ गाना गया, डांस किया, हंसे, रोए और ज्यादा वक्त साथ बिताया। कुल मिलाकर संगीत सुनने वालों ने 67 फीसदी ज्यादा सेक्स किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal