सैमसंग ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं, जिनके नाम सैमसंग गैलेक्सी ए50एस, गैलेक्सी ए30एस है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है।

यह दाम 4 जीबी रैम वेरिएंट का है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी ए30एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
गैलेक्सी ए30एस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम मौजूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो गैलेक्सी ए30एस के बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 25 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.7 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal