बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और वरुण धवन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है।

शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर आग लग गई जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। ग़नीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी को मौके से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा बुधवार सुबह 1 बजे का बताया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/B2QN7BZhXIB/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म की शूटिंग गोरेगांव के फिल्मिस्तान स्टूडियो में चल रही थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त 15 लोग वहां मौजूद थे, फायर अलार्म बजते ही सबको बाहर निकाल लिया गया और पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया है। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी? इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है।
https://www.instagram.com/p/B1xt7K2BDle/?utm_source=ig_web_copy_link
वरुण धवन इससे पहले भी पापा डेविड धवन के साथ सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक ‘जुड़वा 2’ में काम कर चुके हैं। ‘कुली नं 1’ के रीमेके में वरुण और सारा के साथ-साथ परेश रावल, जोनी लिवर और राजपाल यादव भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। ये फिल्म 1 मई 2020 को स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है।
https://www.instagram.com/p/B1DS4PzFbYH/?utm_source=ig_web_copy_link
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal