संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नवल अकादमी (NA) की परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है.

उम्मीदवार आज यानी कि 3 सितंबर शाम छह बजे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूपीएसससी की ऑफिशियिल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफिशियिल नोटिफिकेशन के मुताबिक 415 पदों में से 370 पद नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए हैं और 45 पद नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए हैं. उम्मीदवारों का फाइनल चयन प्रीलिम्स, मेन्स, एसएसबी इंटरव्यू राउंड में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) 2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2019 से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 3 सितंबर तक का समय दिया गया है.
कॉल लेटर डाउनलोड- अक्टूबर 2019
परीक्षा की तिथि- 17 नवंबर, 2019
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal