टीवी का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) चाहें कितने भी विवाद में रहे, लेकिन इसके आने के इंतजार सभी को होता है। कई उठापटक के बावजूद ‘बिग बॉस’ के 12 सीजन सफल रहे। अब ‘बिग बॉस सीजन 13’ जल्द छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है।

इस सीजन को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। कलर्स ने अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शो का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में भाईजान यानी सलमान खान, ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और करण वाही के साथ नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सलमान ट्रेडमील पर दौड़ते नजर आ रहे हैं साथ ही वो शो की थीम के बारे में भी हिंट दे रहे हैं। वीडियो में सलमान कहते हैं, इस बार बिग बॉस में सितारे खोलेंगे पिटारे, कुछ भागते-भागते करेंगे प्यार, तो कुछ चलते-चलते करेंगे तरकार।
सलमान की इन बातों से इतना तो समझ आ रहा है कि ‘बिग बॉस सीजन 13’ में भी प्यार और तकरार का तड़का लगने वाला है। वैसे अगर ऐसा होता भी है तो ये कोई नहीं बात नहीं होगी,क्योंकि बिग बॉस के घर में कई जोड़ियां बनती हैं और कई टूटती हैं।
सलमान, प्रोमो में करण और सुरभि को स्टार्ट, स्टॉप, निष्कासित और उल्लघंन का निर्देश दे रहे हैं। इससे ये समझ आ रहा है कि इस सीजन में कोई जबरदस्त ट्विस्ट होने वाला है। अब देखना होगा कि इस बार में शो में क्या नया होगा।
https://www.instagram.com/p/B11NA4kg1Da/?utm_source=ig_web_copy_link
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal