ट्राई करें ड्यूल टोन लिपस्टिक शेड…

त्यौहार का सीज़न आ रहा है और ऐसे में सबसे बड़ा मेकअप ट्रेंड है डुअल-टोन लिपस्टिक. हर त्यौहार आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जिन्हें आप इस बारे कैरी कर सकते हैं. हम जो बताने जा रहे हैं इस स्टाइल से लिपस्टिक लगाने से जो कलर कंट्रास्ट बनेगा वो आपको फंकी लुक देगा. अगर आप भी ट्राई करना चाहती हैं ये लुक ट्राई कर सकते हैं.

 

स्प्लिट
नियॉन कलर जैसे कि पिंक और नियॉन आपके लिप्स को बेहद आकर्षक दिखा सकते हैं, ये ज़्यादा ब्राइट भी नहीं लगेंगे. अपने लोअर लिप के लिए आप पिंक का कोई ब्राइट शेड चुन सकती हैं. और अपने ऊपर के होंठ के लिए आप ऑरैंज शेड चुनिये. इससे आपको ऐसा लुक मिलेगा जिससे चेहरे पर लिप्स अलग से दिखेंगे. अगर आप चाहें तो कंसीलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

ओंबर
अपने लिप्स को थोड़ा और ट्रेंडी बनाने के लिए दो कलर को अपने अपर और लोअर लिप्स पर लगाएं. सबसे पहले पूरे लिप्स पर एक बेस कलर लगाएं. अब अपर और लोअर दोनों लिप्स के बीच पर दूसरा कलर लगाएं. इससे फिनिशिंग आएगी. इस लुक में अपनी आंखों पर ज्यादा मेकअप न करें. (इसे भी पढ़ें – नैचुरली गुलाबी होंठ पाने का तरीका)

आउटलाइन्ड
डार्क लिप लाइनर को हमेशा ब्यूटी मिस्टेक माना गया है लेकिन इस बार इसे ब्यूटी ट्रिक में इस्तेमाल करें. ट्रिक ये है कि दो एक जैसे लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें और दोनों को एक साथ मिला दें.अपने लिप्स के बाहरी हिस्से को किसी ब्राइट लिप कलर जैसे पिंक कलर से भरें और फिर अंदर के लिप्स को रेड शेड से भरें. आप इस लुक को ब्रिक और बरगंडी शेड के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com