बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली कृति खरबंदा आजकल फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. आपने अब तक उन्हें ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘कारवां’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जैसी फिल्मों में देखा होगा और इन सभी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है लेकिन वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति खरबंदा ने बात करते हुए कहा- ‘मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, बजाए इसके मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी। बात चाहे बॉलीवुड या साउथ की फिल्मों में काम करने की हो।’
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं कभी भी फिल्मों को भाषा के आधार पर नहीं चुनती हूं। जब मैंने वहां काम करना शुरू किया, तो साउथ इंडियन फिल्म उद्योग को बॉलीवुड में कदम रखने की सीढ़ी के रूप में नहीं देखा। यहां तक कि आज भी मैं जब किसी तमिल फिल्म में या एक मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती हूं तो दोनों में कोई अंतर नहीं देखती।’
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने साउथ में भी काम किया है और साउथ में वह गूगली, सुपर रंगा, ब्रूस ली- द फाइटर जैसी फिल्मों से नजर आ चुकीं है। कृति की अपकमिंग फिल्मों में ‘हाउसफुल 4’, ‘पागलपंती’, ‘चेहरे’, और तमिल फिल्म ‘वान’ शामिल हैं और इन सभी में वह दमदार अभिनय के साथ दिखाई देने वाली हैं. वैसे फिल्मों के अलावा कृति फिटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और फिटनेस के लिए कृति पोल डांस को सबसे ज्यादा करती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal