दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता LG अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ड्यूल स्क्रीन यानी की दो स्क्रीन के साथ लॉन्च कर सकता है। LG से पहले Vivo ने भी इस साल ड्यूल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Vivo Nex Dual ग्लोबली लॉन्च किया था। LG V60 ThinQ ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन को अगले महीने आयोजित होने वाले IFQ 2019 में पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें इस स्मार्टफोन के लॉन्च की डेट 6 सितंबर बताई है। रिलीज किए गए वीडियो टीजर में इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन होने की पुष्टि हुई है।
LG V60 ThinQ के टीजर वीडियो में इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा पता नहीं चला है। इस स्मार्टफोन के पहले भी कुछ लीक आ चुके हैं। हालांकि, टीजर वीडियो में इस स्मार्टफोन पर पुराने 8-bit गेम को दिखाया गया है जिसमें इसे दोनों स्क्रीन पर खेलते हुए शो किया गया है। इस गेम को एक डिस्प्ले में खेलना शुरू किया गया जबकि दूसरे स्क्रीन में इस गेम को खत्म किया गया है।
IFQ 2019 का आयोजन इस साल बर्लिन में किया जाएगा। टीजर वीडियो में इस स्मार्टफोन के लॉन्च का समय 10:00 दिया गया है। रिलीज किए गए टीजर वीडियो में इस स्मार्टफोन के नाम का तो जिक्र नहीं किया गया है लेकिन इसका नाम LG V60 ThinQ हो सकता है। कंपनी ने LG V50 ThinQ को इस साल लॉन्च किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने LG V50 ThinQ सीरीज के तहत ही ड्यूल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को इस सीरीज में लॉन्च कर सकता है।