आज मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में भारी तेजी देखने को मिली है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.81 अंकों की गिरावट के साथ 36,568.03 पर खुला। खबर लिखने तक यह अधिकतम 36,933.13 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 47.2 अंकों की गिरावट के साथ 10,815.40 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 10,938.65 अंकों तक गया।
आज 9 बजकर 40 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.15 अंकों की तेजी के साथ 36,870.99 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 42 मिनट पर 58.20 अंकों की तेजी के साथ 10,920.80 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 42 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, HERO MOTOCO, GAIL, IndusInd Bank Limited और YES BANK कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Zee Entertainment Enterprises Limited, TCS, TITAN, WIPRO और KOTAK BANK कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया
आज मंगलवार को भी भारतीय रुपया कमजोरी के साथ खुला है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर खुला। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.80 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.73 रुपये पर बंद हुआ था।