हजरतगंज में मिराज लाउंज के सामने मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने सगे भाइयों को गोली मार दी। दोनों बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी हैं, जिन्हें पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। हमलावरों की गोली से घायल होने के बावजूद सगे भाई बुलेट चलाकर पास में ही स्थित एसएसपी आवास पहुंच गए और घटना की जानकारी दी। घायलों ने हमले के पीछे बाहुबलि पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर साजिश का आरोप लगाया है।
मूलरूप से जौनपुर निवासी शाहिद जाफरी अपने छोटे भाई नामवर के साथ मंगलवार शाम को हबीबुल्ला स्टेट रोड स्थित मिराज लाउंज गए थे। नक्खास निवासी आसिफ के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे जाफरी और नामवर बुलेट लेकर लाउंज से बाहर निकले। दोनों अभी पास में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर गोली चलानी शुरू कर दी। हमले में दोनों के सीने के ऊपर और कंधे में गोली लगी है। आसिफ ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वह बाहर की तरफ दौड़े और बदमाशों पर पथराव कर सगे भाइयों को बचाने की कोशिश की।

इस पर हमलावरों ने उन पर भी गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल गच गए। इसके बाद बदमाश हलवासिया के रास्ते भाग निकले। उधर, दोनों भाई गोली लगने से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए,लेकिन हिम्मत नहीं हारी। दोबारा हमले की आशंका के कारण सगे भाइयों ने बुलेट स्टार्ट की और पास में ही स्थित एसएसपी आवास पहुंच गए। आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को गोली मारने की बात सुनी तो उनके होश उड़ गए। फौरन हजरतगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

मौके से मिले दो खोखे
छानबीन में पुलिस को घटना स्थल से 9 एमएम पिस्टल के दो खोखे मिले हैं। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने चार बार फायरिंंग की आवाज सुनी थी। पुलिस रंजिश समेत अन्य दिशाओं में छानबीन कर रही है। पड़ताल में बैंक में लगे सीसी कैमरे खराब मिले। वहीं मिराज लाउंज का कैमरा भी काम करता नहीं पाया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई है। सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस को दी तहरीर, होगी एफआइआर
आरोप है कि धनंजय सिंह और आलोक सिंह ने साजिश के तहत जानलेवा हमला कराया है। सगे भाई मुख्तार अंसारी का कारोबार देखते हैं। पुलिस को पीडि़त पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है, जिसमें धनंजय और आलोक समेत अन्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। हजरतगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जाएगी।
शाहिद पर दर्ज है हत्या का मुकदमा
घायल शाहिद के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि वर्ष 2013 में पुराने शहर में दंगा हुआ था, जिसमें दो लोगों की हत्या हो गई थी। इसी मामले में शाहिद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस लेनदेन, वर्चस्व और पुरानी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। वर्तमान मेंं दंगे की जांच एसआइटी कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal