पंजाब में नशे के गोरखधन्धे को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ‘जब राज्य में अकाली-भाजपा की सरकार थी, तो उस वक़्त हम कहते थे कि पाकिस्तान भारत मे नार्को टेरेरिज्म फैला रहा है, तो कांग्रेस हमारी सरकार पर सवाल कड़े करती थी. किन्तु आज जब 5000 किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुआ है तो कांग्रेस की सरकार मौन क्यों है.’

सुखबीर बादल ने कहा कि, ‘इस समय पंजाब में नशे का कारोबार बड़े स्तर पर अपने पैर फैला चुका है. जिसका मुख्य कारण कांग्रेसी विधायको की तस्करों के साथ ‘सांठगांठ’ है. यही वजह है कि आज पंजाब में हर जगह खुलेआम नशे का व्यवसाय चल रहा है. जबकि सूबे कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोये हुए है.’ एसटीएफ के गठन पर सवाल खड़े करते हुए बादल ने कहा कि, ‘यदि एसटीएफ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज यह हालात न होते.’
बदल ने आगे कहा कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में झूठ बोल रही थी. इतना ही नही उन्होंने कुंवर विजय प्रताप की कारगुजारी पर भी सवाल खड़े किए. ‘बदल ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सीबीआई इस मामले को बंद करने की जगह जांच जारी रखे और असल आरोपियों को बेनकाब करे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal