दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple चिप सेगमेंट में खुद को आत्मनिर्भर बनाने चाहती है. इसके लिए कंपनी Intel के 5G मॉडम चिप बिजनेस को खरीदने पर विचार कर रही है. इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है. यह डील 1 अरब डॉलर में हो सकती है. इसकी घोषणा कंपनी द्वारा अगले हफ्ते की जा सकती है. Intel ने अप्रैल महीने में अपने 5G मॉडम बिजनेस को बंद करने की बात कही थी.

Apple पिछले काफी समय से क्वालकॉम पर अपनी निर्भरता कम करने पर विचार कर रहा था. साथ ही इस सेक्टर में खुद को आत्मनिर्भर बनाने की भी कोशिश कर रहा था. स्मार्टफोन की क्षमता बढ़ाने के लिए मोबाइल चिप इकाई में निवेश कर रही है. इस मामले को लेकर Intel ने इस वर्ष की शुरुआत में कह था कि वो स्मार्टफोन चिप के मामले में कॉम्पटीशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है.
Intel ने कहा था कि वो अपना यह बिजनेस बंद करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने यह कदम Apple के क्वालकॉम के साथ समझौता होने के बाद उठाया था. कंपनी के CEO बॉब स्वान ने कहा था कि Apple ने क्वालकॉम के साथ जो साझेदारी की है उसके बाद उनका मॉडम कारोबार अलाभकारी हो गया है. बिना Apple के इस बिजनेस को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा.
Intel अपने मॉडम चिप बिजनेस के लिए एक अलग स्ट्रैटेजी ढूंढ रहा है. कंपनी अपना बिजनेस Apple या किसी दूसरी कंपनी को बेचने पर विचार कर रही है. वैसे तो Intel के इस बिजनेस क खरीदन के लिए कंपनी के पास कई कंपनियों से रूचि जाहिर की गई है. इसके लिए Intel ने Goldman Sachs Group को नियुक्त भी किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal