एक उम्र के बाद ही आपकी अक्ल दाढ़ आती है. ये जब उगती है तो आपको बहुत दर्द देती है. अगर आपकी भी आई है तो आप समझ ही सकते हैं कि कितना दर्द होता होगा. कभी-कभी यह दर्द इतना तेज हो जाता है कि कुछ भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है. वैसे तो अक्ल दाढ़ आने का सही समय 17 साल से 25 साल तक होता है. कुछ लोगों को 25 साल के बाद भी अक्ल दाढ़ आती है. आज हम आपको अक्ल दाढ़ के दर्द से बचने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं. इन तरीकों से आप अपने इस दर्द को दूर कर सकते हैं.
* अगर दांत दर्द के कारण आपके मसूड़ों में सूजन आ गई है तो एक गिलास गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें. ऐसा करने से आपको अक्ल दाढ़ के दर्द से आराम मिलेगा.
* अगर आपके दांत में बहुत तेज दर्द हो रहा है तो बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों को अपने दांत के पास रखें. ऐसा करने से दर्द से आराम मिलता है और मसूड़ों की सूजन भी कम हो जाती है.
* चुटकी भर हींग में मौसमी का रस मिलाकर रुई की मदद से अक्ल दाढ़ पर लगाएं. ऐसा करने से दांत का दर्द कम हो जाता है.
* दांतो के लिए लौंग का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. लौंग दांतों में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं को खत्म करने में सहायक होती है. दांत के दर्द को कम करने के लिए दांतों में लौंग का तेल लगाएं.