लेह-लद्दाख उत्तर भारत में स्थित ऐसी प्राकृतिक खूबसूरत जगह है, जहां का नजारा देखने लायक है। भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) मुंबई से लेह लद्दाक के लिए शानदार टूर पैकेज ऑफर कर रही है। इस टूर पैकेज में लेह, नुब्रा घाटी, पंगोंग आदि की सैर शामिल है। टूर के दौरान होटल के साथ-साथ कैंप में रुकने का भी मौका मिलेगा जो काफी एडवेंचर से भरा होगा। आप भी अगर इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर को बुक कर सकते हैं।
पैकेज की जानकारी
पैकेज का नाम: शानदार लद्दाख
अवधि: 6रात / 7दिन
ट्रेवल: मुंबई-दिल्ली-लेह-नुब्रा घाटी-पंगोंग-लेह-दिल्ली-मुंबई
प्रस्थान की तारीख: 26 अगस्त, 2019
यात्रियों की संख्या: 18 पैक्स (17 पैक्स + 01 टूर मैनेजर)
निवास: डीलक्स होटल और टेंट होम
एयरलाइन: गोएयर (बीओएम 0600 बजे – लेह 1050 बजे) और (लेह 11:20 बजे – बीओएम 16:40 बजे)
शेयर प्रति व्यक्ति
सिंगल 51,300 रुपये
डबल 41,990 रुपये
ट्रिपल 40,790 रुपये
चाइल्ड विद बेड (5-11 वर्ष) 40,790 रुपये
पैकेज में शामिल चीजें:
एयर टिकट इन गो एयर
एसी व्हीकल में ट्रांसफर और साइटसीइंग (कितनी सीट होगी इसकी गारंटी नहीं है)
मील- 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर
प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 1 लीटर की पानी की बोतल
टूर के दौरान 4 रातों के लिए लेह के होटल में स्टे होगा। वहीं एक रात के लिए नुबरा वैली में कैंप में स्टे होगा और एक रात के लिए मुकलाब में स्टे होगा
टूर मैनेजर
सभी टैक्स लागू हैं।
टूर कैंसल करने पर इतना लगेगा चार्ज:
शुरू होने से 21 दिन पहले 30 फीसद चार्ज लगेगा।
शुरू होने से 21-15 दिन पहले 55 फीसद चार्ज लगेगा।
शुरू होने से 14-08 दिन पहले 80 फीसद चार्ज लगेगा।
शुरू होने से 8 दिन पहले 100 फीसद चार्ज लगेगा।