शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार में आज दोपहर के कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाते समय BSE का सेंसेक्स 488.65 अंकों की गिरावट के साथ 38,408.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी 149.50 अंक टूटकर 11,447.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। BSE Auto इंडेक्स 2.47 फीसद यानी 414.63 अंकों की गिरावट के साथ 16, 391.58 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में भी 2.57 फीसद की गिरावट देखी गई।

Nifty50 में शामिल 50 शेयरों में से 44 गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। वहीं, सिर्फ 6 शेयरों में ही बढ़त देखी गई। निफ्टी में आई गिरावट के बावजूद जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें NTPC, टाइटन, ओएनजीसी, टीसीएस और बीपीसीएल शामिल हैं। सबसे अधिक बढ़त NTPC में देखी गई, इसके शेयर 2.48 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। कोई भी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में कारोबार करता नजर नहीं आया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal