नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है। इस वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 से ज्यादा लोग लापता हैं। जानकारी के मुताबिक, 20 से ज्यादा लोग घायल है। साथ ही 50 से अधीक लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बाढ़ से नेपाल में ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया। फिलहाल, बचान टीमें राहत और खोज कार्यों में लगी हुई हैं। खोज और बचाव कार्यों के लिए देश भर में कुल 27,380 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। काठमांडू घाटी में लगभग 8,856 कर्मियों को तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री खडग प्रसाद शर्मा ओली ने बाढ़ और भूस्खलनों में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है।