क्या आज भी होगी बारिश या मौसम होगा साफ, जानें

क्रिकेट का मक्का यानी लॉर्डस रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच में एक और ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा। छह विश्व कप और 23 साल गुजर जाने के बाद क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिलेगा। दोनों ही टीम अभी तक एक भी वनडे विश्व कप नहीं जीत सकी हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप 2019 में कई बार मौसम विलेन बनकर उभरा है। कई मैच बारिश धुल गए और इसका खामियाजा टीमों ने भुक्ता है। हालांकि, अगर आज बारिश होती है तो मैच कल रिजर्व डे पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं कैसा रहेगा लंदन का मौसम। 

इंग्लैंड मीटिरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार लंदन में मौसम साफ होगा। मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। शाम को हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं, लेकिन इससे मैच बाधित होने की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग की इस रिपोर्ट से क्रिकेट प्रशंसक जरूर खुश होंगे कि उन्हें पूरा मैच देखने को मिलेगा। लंदन का अधिकतम तापमान 17-21 डिग्री रहने की संभावना है।

अगर, रविवार को मैच में बारिश खलल डालती है तो यह मैच सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी और फाइनल में जगह बनाई थी। 

विश्व कप 2019 का फाइनल मैच अगर रिजर्व डे पर भी धुल जाता है तो दोनों टीमें यानी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि, ऐसा आसार बहुत कम है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह भी एक इतिहास होगा, क्योंकि आजतक विश्व कप फाइनल रद नहीं हुआ है और क्रिकेट जगत को संयुक्त विश्व विजेता भी नहीं मिला है। 

पिच का हाल
लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। इस खिताबी मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। वनडे में इस मैदान पर लो स्कोरिंग मैच ज्यादा हुए हैं। इंग्लैंड का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com