क्रिकेट का ‘मक्का’ कहे जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान आज एक और खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर लेगा. इस मैदान पर आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए भिड़ेंगी. जहां पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड भारत को हराकर इसमें जगह बनाने में कामयाब रहा है, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. ख़ास बात यह है कि दोनों ही टीमों ने आज तक वर्ल्डकप नहीं जीता है, ऐसे में आज क्रिकेट की दुनिया को नया चैंपियन मिल जाएगा.
27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में आई है और उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, हालांकि उसे हर बार हर नसीब हुई है. जबकि इस बार उसे मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार भी माना जा रहा है.
लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड फाइनल में….
किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार माने जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से करारी हार दी थी और दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान उसने पक्का किया है. इससे पहले साल 2015 में वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.
इस प्रकार रहेगी दोनों टीमने…
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.